गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में थाने के सामने लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया और हंगामा किया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। आज रविवार को जगतपुरी कॉलोनी के लोगों ने मोदीनगर थाने के सामने युवक का शव रखकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा। परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
मुज़फ्फरनगर के तिसंग गांव के प्रधानपति पर जानलेवा हमला, चलाई गोली, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना 19 फरवरी की रात की है। बॉबी नामक युवक मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर बिजली सब स्टेशन के सामने खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले गए। बाद में गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हादसे के दोषी चालक को छोड़ दिया। इसके विरोध में रविवार शाम करीब 5:45 बजे परिजनों ने मृतक का शव थाने के सामने रखकर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया।
टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जाम लगाने के मामले में नारायण, संदीप, सोमपाल, भगवत, संदीप पुत्र राधे, रण सिंह, छोटू, महेन्द्र, अंकित, आमिर समेत 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक अपने पीछे पत्नी पूनम और चार बच्चों को छोड़ गया है। वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।