गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी स्थित मंडोला गांव में रविवार को किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हिस्सा लिया। इस दौरान भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि इस बार भी गन्ना मूल्य ना बढ़ाकर किसानों के साथ धोखा किया है।
टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार
मंडोला गांव के किसान 2014 से धरने पर बैठे हैं। यहां आवास विकास द्वारा की गई जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। टिकैत ने कहा कि प्रशासन और सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर बातचीत करनी चाहिए।
किसान नेता ने बताया कि आवास विकास 10 प्रतिशत भूखंड देने की बात कर रहा है, लेकिन उसका बैनामा नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की कि किसानों के घर, खेती-बाड़ी का अधिग्रहण नहीं किया जाना चाहिए। चाहे उनकी बाउंड्री वॉल घास-फूस की ही क्यों न हो।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण
टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली आंदोलन के दौरान कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के गेटों को बंद कर दिया जाएगा। आगे की बैठकें भी गेट पर ही होंगी।