मोरना। भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग पर रहकड़ा पुलिया के पास चोरों ने बढ़े होंसलो का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी के सर्विस सेंटर को निशाना बनाया है। चोरों ने दीवार तोड़कर सर्विस सेंटर से लाखों के कीमती सामान को चुरा लिया है। एक पखवाड़े में चोरी की दो बड़ी घटनाओं से व्यापारियों मे हड़कंप मच गया है। संघ पदाधिकारी के पुत्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर शीघ्र और सही खुलासे की मांग की है।
संकीर्ण राजनीतिक दृष्टिकोण से लगाया जा रहा भाषा थोपने का आरोप : जयंत चौधरी
थाना व गांव भोपा में मुजफ्फरनगर मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने सहित वाहन धुलाई के सर्विस सेंटर पर चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। सर्विस सेंटर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय कार्यवाह सेवादास का है। शनिवार की शाम उनका पुत्र देववृत सेंटर को बंद कर अपने घर आ गया था, जब रविवार सुबह वह सेंटर पर पहुंचा, तो पीछे की दीवार टूटी हुई थी और अंदर रखा जेनरेटर, अलटीनेटर, एयर कंप्रेशर, पेनल सेट, प्रेशर वाशर आदि कीमती सामान चोरी हुआ पाया।
बाबा अंबेडकर के संविधान को बचाने व किसान हितों की लड़ाई से सपा पीछे नही हटेगी: हरेंन्द्र मलिक
चोरी की सूचना पर सेवादास, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी की, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने घटना पर रोष जताते हुए जल्द खुलासे की हिदायत पुलिस को दी है। देववृत ने अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी है।
युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले – यह ‘हवाई आतंकवाद’
पंद्रह दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का नहीं हुआ खुलासा- भोपा मे चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी है। बीते पांच फरवरी की रात चोरों ने थाने से पास किशनपुर निवासी फुरकान की इलेक्ट्रिक सजावट की दुकान से लाखों के कीमती सामान को चुराया था।
नहीं आई डॉग स्कवायड की टीम- सर्विस सेंटर पर हुई चोरी के बाद ग्रामीण फॉरेनसिक व डॉग स्कवायड टीम के आने की प्रतीक्षा मे थे। सेंटर के पास चोरों के पदचिन्ह आदि को देखकर व्यापारी मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता की आशा कर रहे थे।