मुजफ्फरनगर। योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपनी भागीदारी दी, जिसमें श्रीमती प्रभा नागाइच जी द्वारा योग शिविर के दौरान हुए कुछ विशेष प्रणायाम तथा सूक्ष्म आसनों का अभ्यास कराया गया।
तत्पश्चात अहिल्याबाई सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्या डॉ संगीता चौधरी द्वारा आज के विशेष अतिथि पंकज अग्रवाल, अंकुर गर्ग तथा प्रभा नगाइच को सम्मानित किया गया है। साथ ही डॉ प्रतिभा चौधरी जी द्वारा जिला मुजफ्फरनगर पतंजलि पुरुष कार्यकारिणी अध्यक्ष परमिंदर बालियान को, डॉ शाहिना द्वारा विपिन सैनी (मीडिया प्रभारी )को तथा दिव्या हांडा द्वारा सीमा शर्मा श्रीमती कामना सैनी को सम्मानित किया गया तथा योग शिविर में निरंतर शामिल हुईं छात्राएं खुशी सैनी, करिश्मा, ज्योति राठी, सोफिया, निशू आदि सभी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम का संचालन होम साइंस विभाग की कुशल प्रवक्ता तथा पतंजलि से जुड़ी डॉ उषा त्रिपाठी ने किया। पंकज अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग का अर्थ है तन व मन का योग, आज योग को भारत में ही नहीं चीन जापान आदि सभी देशों में बड़े स्तर पर अपनाया जा रहा है, क्योंकि वह लोग इसके लाभ को जान गए हैं l
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए खुशी कश्यप व आकांक्षा द्वारा योग से संबंधित एक गीत प्रस्तुत किया गया तथा बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा अंजलि द्वारा कुछ विशेष आसनों की सुंदर प्रस्तुति की गई। अंत में डॉ संगीता चौधरी द्वारा सभी अतिथि गणों का धन्यवाद दिया गया तथा विशेष धन्यवाद प्रभा नागाइच का किया। उन्होंने सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी का जो योग शिविर में निरंतर लगे।