Saturday, May 10, 2025

गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला संचालक समेत तीन गिरफ्तार, तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया

गाजियाबाद। कौशांबी के वैशाली सेक्टर पांच स्थित एक सोसायटी के भूतल पर स्थित फ्लैट में छापा मारकर पुलिस ने देह व्यापार संचालित करने वाले बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित ब्रह्मपुरा निवासी मोहम्मद जाहिद और संचालक दिल्ली के मायापुरी निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है।

 

 

 

 

इसके साथ ही ग्राहक बनकर पहुंचे दिल्ली 92 के लक्ष्मीनगर स्थित जे एक्सटेंशन निवासी रोमतेश को भी पुलिस ने पकड़ा है। वहीं फ्लैट से देह व्यापार के दलदल में फंसी दिल्ली व हरियाणा की रहने वाली तीन युवतियों को भी पुलिस ने रेस्क्यू किया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

 

 

 

 

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें फ्लैट में देह व्यापार संचालित होने की शिकायत मिली थी। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो पुलिस ने एक महिला संचालक, वहां मौजूद मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार किया। वहीं कमरे में तीन युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। हालांकि दो युवक मौके से भाग निकले और एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

 

 

 

 

तीनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि महिला और मोहम्मद जाहिद ने उन्हें नौकरी देने के बहाने बुलाया और उनके अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। महिला-पुरुष संचालक का मोबाइल कब्जे में लेकर जब छानबीन की गई तब पता चला कि आरोपी युवतियों की अश्लील फोटो व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को भेजकर बुलाते थे। कमाई का 70 प्रतिशत हिस्सा खुद रखते थे और बाकी 30 प्रतिशत युवतियों को देते थे। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवतियों के परिवार वालों से संपर्क किया गया है। वहीं आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय