Sunday, February 2, 2025

किसान यूनियन लोक शक्ति ने ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खतौली: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मोनालीसा जौहरी को ज्ञापन सौंपकर ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों की स्थिति खराब हो रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवर लोडिंग यातायात नियमों का उल्लंघन है, जो राहगीरों की सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन रहा है।

शामली में किसान ने पत्नी और प्रेमी पर लगाया हमला करने का आरोप, गंभीर

कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अपील की कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

मण्डावर रेत खनन प्वाइंट तीन महीने के लिए बंद

ज्ञापन में अन्य मांगों में गन्ने से लदे ट्रकों और ट्रालियों का संचालन रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक निर्धारित करने, बुढ़ाना रोड पर नाले के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटवाने, और ग्राम सरधन के नाले का उचित निर्माण कर दूषित पानी के प्रवाह को रोकने की भी बात की गई।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव इसरार, जिला अध्यक्ष ठा. नीरज सिंह, जहीन, कुलदीप, बृजेश, अंकुर प्रकाश, हर्ष, शिवा, जफर, मुमताज, फैसल, विपिन, समीन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय