शाहपुर। क्षेत्रीय रालोद विधायक राजपाल बलियान ने शाहपुर बुढ़ाना मार्ग से कसेरवा गांव जाने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शनिवार को रालोद विधानमंडल दल के नेता और क्षेत्रीय विधायक राजपाल सिंह बलियान ने शाहपुर बुढ़ाना मार्ग से रजबहे की पटरी से कसेरवा गांव तक जाने वाले करीब 2 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
कैराना न्यायालयों ने 613 मामलों से जुड़े 873 आरोपियों को सुनाई कठोर सजा
इस मार्ग के निर्माण का अनुमानित लागत लगभग 40 लाख रुपये है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है। उन्होंने यह भी बताया कि शिलान्यास के तुरंत बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
सदर तहसील में डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य यूनुस चौधरी, डॉ. अब्बास अली, प्रवेज त्यागी, शम्मू चैयरमैन, मौलाना खालिद, कल्लू चौधरी और मुंशाद अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।