कैराना: वर्ष 2024 में कैराना स्थित विभिन्न न्यायालयों ने अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख अपनाया और 613 मामलों में 873 आरोपियों को सजा सुनाई। इनमें प्रमुख मामलों में भजन गायक अजय पाठक और उसके परिवार के हत्याकांड के आरोपी को फांसी, साथ ही हत्या के 24 अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा भी शामिल है।
जिला शासकीय अधिवक्ता (अपराध) संजय चौहान ने बताया कि वर्ष 2024 में सत्र न्यायालयों ने हत्या जैसे जघन्य अपराधों में 25 आरोपियों को दोषी ठहराया। इनमें शामली के प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक और उसके परिवार के हत्यारे हिमांशु सैनी को फांसी की सजा दी गई, जबकि अन्य 24 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। यह जनपद शामली में सत्र न्यायालय की पहली फांसी की सजा थी।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी
पॉक्सो एक्ट के तहत 12 आरोपियों को दोषी करार दिया गया, जिनमें से एक को 20 वर्ष, पांच को 10-10 वर्ष और एक अन्य को 7 वर्ष की सजा दी गई। महिला अपराधों में अपहरण और बलात्कार जैसे संगीन मामलों में न्यायालय ने तीन आरोपियों को 10-10 वर्ष और दो अन्य को 7 व 5 वर्ष की सजा सुनाई।
इसके अलावा, गैंगस्टर एक्ट के तहत 20 मामलों में दोषियों को विभिन्न अवधि की सजा दी गई। जनपद शामली में चार सत्र न्यायालय सक्रिय हैं, और इन न्यायालयों ने कुल 25 अभियुक्तों को पांच-पांच वर्ष की सजा भी दी।
डीजीसी ने आगे बताया कि कैराना स्थित न्यायालयों ने 2024 में 613 मामलों में 873 आरोपियों को दोषी करार दिया, और उन्हें कठोर कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई, जिससे कैराना के न्यायालयों ने प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस सफलता में अभियोजन पक्ष की प्रभावी कार्यवाही और मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी निरीक्षक हरिराज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।