मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राशन कार्ड, भूमि विवाद, चकबंदी, वन विभाग, श्रम विभाग, वॉटमाप विभाग, पेंशन, विद्युत विभाग, सड़क आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।
शामली में किसान ने पत्नी और प्रेमी पर लगाया हमला करने का आरोप, गंभीर
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयानुसार समाधान करें। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि वे इनका निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर समाधान करें और निर्धारित समय में निस्तारण सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया, और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।