महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में शाम 8.30 बजे लगे सैकड़ों लाउड स्पीकर पर जैसे ही आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन की शुरूआत हुई। मेला क्षेत्र में घूम रहे श्रद्धालु बड़े गौर से समाचार सुनने लगे। बुलेटिन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आवाज सुनकर कई श्रद्धालु पीछे मुड़कर लाउडस्पीकर की ओर ध्यान से देखने लगे। कुछ श्रद्धालु उपराष्ट्रपति की आवाज सुनकर चौंक गये। बता दें, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को प्रयाग महाकुम्भ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगायी थी।
जींद हरियाणा की कमला देवी के कदम एकाएक रूक गये और उन्होंने पोल पर लगे लाउडस्पीकर की ओर ध्यान से देखा। चंद पलों के बाद उन्हें समझ आया कि ये आकाशवाणी से प्रसारित हो रही समाचार बुलेटिन है। बातचीत में उन्होंने बताया कि, मुझे आवाज सुनकर ऐसा लगा कि आवाज तो जानी पहचानी है। फिर समझ में आया कि यह तो वाइस प्रेसिडेंट साहब की आवाज है। उन्होंने बताया कि, काफी दिनों बाद आकाशवाणी के समाचार सुनें। मेला क्षेत्र में समाचार का प्रसारण बढ़िया प्रयास है।
भोपाल से आये हरिशंकर उस पोल के नीचे खड़े हो गये, जिस पर लाउड स्पीकर लगा था। बुलेटिन खत्म होने के बाद बातचीत में उन्होंने बताया कि आकाशवाणी से समाचार सबसे प्रमाणिक होते हैं। कुम्भ में भगदड़ के बाद से मैंने सोशल मीडिया की खबरों ध्यान देना बंद कर रखा है। पिछले पांच दिन से प्रयाग में हूं। मेला क्षेत्र में जहां भी रहता हूं, आकाशवाणी के बुलेटिन सुनता हूं।
संगम क्षेत्र में ही युवाओं की एक टोली समाचार सुनकर आपस में बातचीत कर रही थी। बसंत पंचमी के स्नान से एक दिन पहले और दो दिन बाद तक प्रयाग रेलवे स्टेशन की व्यवस्था बदली रहेगी। बातचीत में पता चला कि युवाओं की ये टोली महाराष्ट्र के जलगांव से आयी है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले हम लोग प्रयाग आये हैं। आकाशवाणी की खबरों से सही जानकारी मिल जाती है। सोशल मीडिया की खबरों से तो बहुत कंफ्यूजन हो जाता है।
संगम अपर मार्ग पर रूद्राक्ष की माला बेचने वाले महेश ने बताया कि, आकाशवाणी का समाचार बुलेटिन जब आता है, मैं उसे जरूर सुनता हूं। महेश कहते हैं, इधर उधर गलत या भ्रामक जानकारी की बजाय जरूरी समाचार आकाशवाणी के माध्यम से मिल जाते हैं।
महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 के सेंट्रल अस्पताल के सामने चाय की दुकान लगाने वाले पंकज कहते हैं, जब से मेले में आया हूं, आकाशवाणी के समाचार सुनता हूं। इधर उधर की खबरें सुनना से ज्यादा अच्छा है कि आकाशवाणी की खबरें सुनी जायें। वो कहते हैं कि मेरी दुकान पर जो यात्री चाय पकौड़ी खाने के लिये रूकते हैं। अगर उस समय आकाशवाणी के सामचार आ रहे होते हैं तो वो बड़े ध्यान से सुनते हैं।
कुंभवाणी समाचार बुलेटिन दिन में तीन बार सुबह 8:30-8:40, दोपहर 2:30-2:40 और रात 8:30-8:40 बजे प्रसारित किया जाएगा, जो महाकुंभ से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर अपडेट प्रदान करता है। श्रद्धालु प्रयागराज में 103.5 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति पर कुंभवाणी समाचार बुलेटिन भी सुन सकते हैं।