कैराना। गांव मलकपुर के ग्रामीणों ने अवैध रेत खनन का आरोप लगाते हुए जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश खटीक को शिकायती-पत्र सौंपा है। उन्होंने रेत के वाहनों से होने वाली समस्या के निदान की भी मांग की है।
जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक विकास कार्यों की समीक्षा हेतु मंगलवार को जनपद शामली में दो दिवसीय दौरे पर शामली पहुंच गए। इस दौरान पार्टी कार्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चा के कण्डेला मंडलाध्यक्ष फारुख चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे गांव मलकपुर के ग्रामीणों ने उन्हें एक शिकायती-पत्र सौंपा, जिसमें बताया गया कि इन दिनों यमुना नदी में अवैध रेत खनन का कारोबार अपने चरम पर है।
यमुना नदी के बांध से होते हुए एक रास्ता मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर निकलता है, लेकिन खनन ठेकेदार दबंगई के बल पर रेत खनन के ओवरलोड वाहनों को कैराना-बरनावी मार्ग पर पड़ने वाले मलकपुर गांव से होकर निकालते है। रेत के वाहनों से गांव में आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। कैराना-बरनावी मार्ग पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है, जिस कारण रेत के वाहनों से उड़ने वाली धूल-मिट्टी से लोगो का जीना दूभर हो गया है।
प्रदूषण के कारण दमा, अस्थमा तथा सांस सम्बन्धी गम्भीर संक्रमण पनप रहे है। यमुना नदी में रेत खनन का कार्य पिछले पांच-छह वर्षों से चलाया जा रहा है। पत्र में आगे बताया कि उक्त समस्या से वह स्थानीय एसडीएम, खनन अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को शिकायती-पत्र देकर अवगत करा चुके है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री से उनकी समस्या का निदान कराने तथा रेत खनन के अवैध कारोबार में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिकायती-पत्र पर फारुख चौधरी के अलावा रमेश, नीरज, हरबीर, सुमित, मोहित, अमित आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित है।