गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर में गंग नहर किनारे “छोटा हरिद्वार ” के नाम से मशहूर धर्म स्थली पर महंत मुकेश गोस्वामी की तलाश में पुलिस ने दबिश दी। आरोप है की इसने चेंजिंग रूम के ऊपर हिडन सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था और महिलाओं के कपड़े बदलते हुए क्लिप वीडियो अपने मोबाइल पर देखता था। डीवीआर से 5 दिन का डेटा मिला है। मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पांच दिन की रिकॉर्डिंग मिली है। दो दिन के डेटा एनालिसिस में 75 महिलाएं कपड़े चेंज करते हुए सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई हैं। ये संख्या और बढ़ सकती है। क्योंकि हर पांच दिन में यह डाटा महंत कॉपी करके पेन ड्राइव में कर लेता था। महंत द्वारा सिचाई विभाग की जमीन पर कब्ज़ा करके 11 दुकाने और कई अन्य निर्माण किये गए थे। यह केस खुलने के बाद प्रशासन ने यह सब निर्माण ध्वस्त कर दिया है।
मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से है। यहां एक मंदिर के बाहर महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कैमरे की फीड मंदिर के एक महंत के फोन पर थी। उस महंत को कथित तौर पर फोन में आपत्तिजनक वीडियो देखते हुए भी पकड़ा गया। एक महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।