Monday, April 21, 2025

गौरी के साथ ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में आए शाहरुख, सलमान और आमिर ने एक साथ दिए पोज

मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ की बॉक्स-ऑफिस पर भारी सफलता के बाद, निर्माताओं ने सक्सेस सेलिब्रेशन पार्टी रखी, जिसमें  बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान अपनी ‘बेगम’ गौरी खान के साथ पहुंचे।

शाहरुख ने ग्रे जैकेट, ब्लैक कार्गो पैंट और डार्क ब्लू कलर की टी शर्ट पहनी थी। उन्होंने जूते और घड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया। गौरी ने ब्लैक पैंट, व्हाइट और ब्लैक ग्राफिक प्रिंटेड ब्लेजर और ब्लैक टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर हील्स से पूरा किया।

शाहरुख गौरी का हाथ पकड़कर पार्टी में आए और कैमरे के सामने पोज दिए। उन्होंने सनी देओल के साथ भी फोटो क्लिक करवाए। सनी ने ब्लैक टी शर्ट और ब्लू ब्लेजर और मैचिंग पैंट पहनी हुई थी।

‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान भी पहुंचे। ब्लैक टी शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक शूज में वह काफी कूल लग रहे थे। उन्होंने मूंछें और हेयरबैंड लगाया हुआ था।

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने अपने स्वैग से फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने लॉन्ग स्लीव्स वाली ब्लैक शर्ट और फ्लेयर्ड डेनिम पहनी हुई थी।

सलमान को एक्टर कार्तिक आर्यन से हाथ मिलाते देखा गया। कार्तिक ने रस्ट ऑरेंज कलर की शर्ट और ब्लैक डेनिम पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स से पूरा किया।

पार्टी में शामिल होने वाले अन्य लोगों में अर्पिता और आयुष, भाई-बहन की जोड़ी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, मनीष मल्होत्रा, करण जोहान, जोया अख्तर, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, वरुण धवन, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर, पिता-पुत्र की जोड़ी बोनी और अर्जुन कपूर, फरदीन खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, आदित्य रॉय कपूर, शिल्पा शेट्टी, राजकुमार राव और कृति सेनन सहित अन्य शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने पर ट्रोल हुईं सोहा अली खान

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय