Sunday, May 19, 2024

शामली में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंड़ाफोड़, चार गिरफ्तार,  लाखों रुपए का माल बरामद 

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। नारकोटिश आप्रेशन यूनिट मेरठ व झिंझाना थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए करनाल रोड स्थित एचपी राणा ढाबे पर छापा मारकर अंतरराज्य मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 188 किलो अवैध डोडो पोस्त व चार किलो अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रूपये है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

वही रविवार को एएसपी ओपी सिंह ने शामली कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नारकोटिश टास्क फोर्स के सीओ मेरठ राजेश कुमार सिंह के निर्देश में शामली यूनिट व थाना झिंझाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए करनाल रोड स्थित एचपी राणा पंजाबी ढाबे पर छापा मारा गया। जहां से एक कमरे में बोरियों में भरकर रखा गया 183 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व चार किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। जहां से पुलिस ने चार तस्करों प्रवीन निवासी ज्योतिनगर करनाल, विकास निवासी अलावला थाना असंद करनाल, युगराज निवासी सरस्वती विहार मेरठ, गौरव कुमार  निवासी करनाल रोड काकानगर शामली को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पांच मोबाईल फोन, 10540 रूपये की नकदी, दो आधार कार्ड, एक पैंक कार्ड, मिक्सी गिलाईंडर, इलैक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया गया। चारों तस्करों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनके द्वारा ढाबे पर चरस व डोडा पोस्त रखने व सप्लाई करने का काम किया जाता है। पार्टरशिप करके नशीले पदार्थो को मंगवाया जाता है और ढांबे को गोदाम के रूप में प्रयोग किया जाता था। हरियाणा की सीमा नजदीक होने के कारण नशीले पदार्थो की तस्करी करने में आसानी होती थी। उन्होने बताया कि पकडा गया डोडा पोस्त जनपद बदायू से मंगवया गया था। पुलिस ने पकडे गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय