नयी दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के उप चुनाव में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी की रविवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने डाॅ. दिनेश शर्मा को उत्तर प्रदेश की राज्य सभा की एक रिक्त सीट के उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाने की स्वीकृति दी है।
यह सीट राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे के निधन से रिक्त हुई है।
इस सीट पर नामांकन के लिए 29 अगस्त को अधिसूचना जारी हो चुकी है। पांच सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ सितंबर है जबकि 15 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है और उसी के बाद मतगणना होगी।