मुज़फ्फरनगर। जनपद में नगर निकाय चुनाव में सभी दस निकायों में शाम छः बजे तक 56.62 प्रतिशत व शहर नगरपालिका में कुल 50.24 प्रतिशत मतदान हुआ।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में जनपद मुज़फ्फरनगर में नगर निकायो में सांय 6ः00 बजे तक कुल पड़े मतो में नगर पालिका परिषद मुजफफरनगर में कुल पड़े मत– 211759, कुल प्रतिशत – 50.24
नगर पंचायत चरथावल कुल पड़े मत–11293 कुल प्रतिशत – 60.86
नगर पंचायत पुरकाजी कुल पडे मत–15645 कुल प्रतिशत – 69.31
नगर पालिका परिषद खतौली में कुल पड़े मत– 40803, कुल प्रतिशत – 64.63
नगर पंचायत बुढ़ाना में कुल पड़े मत– 24559, कुल प्रतिशत – 74.55
नगर पंचायत शाहपुर में कुल पड़े मत–13973, कुल प्रतिशत – 73.93
नगर पंचायत सिसौली में कुल पड़े मत– 9142, कुल प्रतिशत –71.76,
नगर पंचायत जानसठ में कुल पड़े मत– 13181, कुल प्रतिशत – 73.97
नगर पंचायत मीरापुर में कुल पड़े मत– 16934, कुल प्रतिशत – 70.01
नगर पंचायत भौकरहेडी में कुल पड़े मत– 11322, कुल प्रतिशत –73.83
जनपद में कुल मत–368611 पडे है, जिसमें कुल मत प्रतिशत– 57.24 मतदान हुआ है।