शामली: जिले के गंगेरू में क्लीनिक का संचालन करने वाली एक महिला ने एसपी शामली से शिकायत करते हुए कुछ तथाकथित डॉक्टरों, किसान नेता व अन्य पर ढ़ाई लाख रूपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। शिकायकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को पुलिस आॅफिस शामली पर पहुंची मुजफ्फरनगर के गांव कमालपुर निवासी शिवाक्षी सैनी ने एसपी शामली से शिकायत की। शिकायकर्ता ने बताया कि वह शामली जिले के गंगेरू में एक हैल्थ क्लीनिक चलाती है, जो अपनी योग्यता के अनुसार फर्स्ट एड दे सकती है। शिकायकर्ता ने कांधला व शामली के कुछ तथाकथित डॉक्टरों व एक किसान नेता समेत भारसी गांव निवासी दंपत्ति पर ढ़ाई लाख रूपए की रंगदारी मांगने मांगने और रात को क्लीनिक पर पहुंचकर लात व डंडे मारने का आरोप लगाया है। शिकायकर्ता ने बताया कि आरोपियों के दबाव के कारण वें बहुत डिप्रेशन में हैं और आत्महत्या के विचार भी आ रहे हैं।
पहले भी वसूल चुके 45 हजार
क्लीनिक संचालक ने बताया कि 29 दिसंबर को भारसी गांव निवासी एक गर्भवती को उसके परिवार के लोग क्लीनिक पर लेकर आए थे, लेकिन गर्भवती का प्रसव का समय पूरा हो गया था, जिसे उसके द्वारा फौरन रेफर किया गया और बाद में महिला ने एक नर्सिंग होम पर मृत बच्चे को जन्म दिया। क्लीनिक संचालक का आरोप है कि इसके बाद दंपत्ति पक्ष ने डॉक्टरों के कहने पर मृत बच्चे को उसके क्लीनिक पर लाकर डाल दिया और हॉस्पिटल खर्च के रूप में जबरन 45 हजार रूपए वसूले गए थे।