सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर में बिजली के तार की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों एवं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमजद पुत्र साजिद सड़क पर खेल रहा था इसी दौरान वह सड़क पर पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गया। आनन-फानन में ग्रामवासी बच्चे को गंगोह सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का आरोप हैं कि विद्युत विभाग के कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक बिना शटडाउन लिए चलती लाइन से तार काटने से नीचे गली में खेल रहे बालक की तार के चपेट में आने से मौत हुई है। घटना के बाद से परिजनों व ग्रामवासियों में विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है।