नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-82 के पॉकेट-7 स्थित एक सोसायटी के समिति के अध्यक्ष एवं सपा नोएडा के पूर्व मीडिया प्रवक्ता के साथ एक गार्ड को हटाने को लेकर कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। समिति के अध्यक्ष शहर के एक नामी-गिरामी व्यक्ति हैं। तथा उनकी समाज में एक अच्छी खासी पकड़ है।
मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 82 के पॉकेट 7 में स्थित कॉलोनी के समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने एक सिक्योरिटी गार्ड आरपी सिंह को ठीक से ड्यूटी न करने को लेकर बुधवार को हटा दिया था। इस बात को लेकर पूर्व समिति के पूर्व पदाधिकारी नन्द किशोर सोलंकी, प्रतीक सोलंकी, कपिल सोलंकी, अजय श्रीवास्तव, पंकज झा, अमितेश सिंह ने देर रात को अध्यक्ष के साथ इन लोगों ने झगड़ा किया।
मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी
तथा उक्त लोगों ने राघवेंद्र दुबे के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के साथ मारपीट करने वाले दोनो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नंद किशोर सोलंकी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों ने राघवेंद्र दुबे के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पॉकेट-7 के निवासियों के अनुसार नंदकिशोर सोलंकी एक दबंग किस्म का आदमी है। उसने कुछ लोगों का एक ग्रुप बना रखा है। ये लोग आए दिन किसी ने किसी के साथ दुर्व्यवहार करते रहते हैं।