मेरठ। सोतीगंज के कबाड़ी आज एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिले। सोतीगंज कबाड़ी व्यापारियों के साथ उनका वकील भी था। सोतीगंज के कबाड़ियों ने एसएसपी से फिर से दुकान खोले जाने की मांग की है। सोतीगंज के कबाड़ियों ने प्रयागराज हाईकोर्ट के उस आदेश की कॉपी भी एसएसपी को दिखाई।
जिसमें हाईकोर्ट ने सोतीगंज की 20 दुकानों को खोलने के आदेश मेरठ पुलिस प्रशासन को दिए हैं। एसएसपी से मिलने पहुंचे सोतीगंज के कबाड़ियों का कहना है कि यह आदेश प्रयागराज हाईकोर्ट ने 15 को जारी किए थे। लेकिन इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दे रहा है।
पूरे मामले को सुनने के बाद एसएसपी ने कहा कि वो खुद इस पूरे मामले को देख रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि वो 21 दिन के भीतर सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेंगे।
बता दें सोतीगंज के ओल्ड स्पेयर्स पार्ट्स बेचने वाले करीब 20 दुकानदार हाइकोर्ट गए थे। जहां से हाईकोर्ट ने उनको राहत देते हुए दुकान खोलने के आदेश दिए थे। एसएसपी ने कहा है कि वो अपने स्तर से पूरा मामला देखेंगे। उसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जा सकेगा।