Friday, January 3, 2025

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 10 लोगों की मौत

मीरजापुर। मीरजापुर जिले में गुरुवार देररात जीटी रोड पर कटका गांव के पास ट्रक की टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई। इस ट्रक ने समीपवर्ती भदोही जिले से बनारस जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में 13 लोग सवार थे। हादसे में ट्रैक्टर सवार 10 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने हादसे की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे मिर्जा मुराद कंछवा बॉर्डर पर सड़क हादसे की सूचना मिली। भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू किया गया। 13 में से 10 लोगों की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों को इलाज के लिए बीएचयू भेजा गया है। यह सभी 13 लोग भदोही जिले में मजदूरी करते थे। प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक्टर कुछ ऊपर उछल कर सड़क के बगल नाले में चला गया । फिर ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। नाले में पानी भरा था। कुछ की जोरदार टक्कर तो कुछ की नाले में दबने से मौत हो गई।

इनकी जान गईः भानु प्रताप (26), अनिल कुमार (35), सूरज (24), विकास (24), नानक (18), नितिन (22), मुन्ना (25), टेर्रू (25), सनोहर (24), प्रेम शंकर (40)। गंभीर रूप से घायलों में जमुनी(26), आकाश (18) और जय (40) हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय