मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित शराब के ठेके पर ओवर रेटिंग में शराब बिकने पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है और एक आबकारी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है जबकि दूसरे को कारण बताओं नोटिस जारी किया है ।
जिलाधिकारी उमेश चंद्र मिश्र को गत दिनों यह जानकारी मिली थी कि मुजफ्फरनगर में शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग में शराब बेची जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ नई मंडी रूपाली राव को भोपा रोड पर माल के सामने स्थित शराब के ठेके पर जांच करने के लिए भेजा था।
सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ नई मंडी ने जांच की तो ओवर रेटिंग की सूचना सही मिली, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने उस ठेके को सील कर दिया था ।
आज जिलाधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाए जाने पर आबकारी विभाग के सदर इंस्पेक्टर अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है और जिला आबकारी अधिकारी राकेश भारद्वाज को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।
जिसके बाद आबकारी विभाग और ओवर रेटिंग करने वाले शराब ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।