मुजफ्फरनगर। जिले में आज दिन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब यह खबर फैली कि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के पिता डॉक्टर सुरेंद्र सिंह लापता हो गए हैं। कई घंटे तक अफरा-तफरी के बाद डॉक्टर सुरेंद्र सिंह मीरापुर थाना क्षेत्र में एक बस में मिल गए। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के पिता डॉक्टर सुरेंद्र सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और अत्यधिक आयु होने के कारण वह कुछ भूलने भी लगे हैं, जिसके कारण आज वह अचानक किसी को बिना बताए घर से निकल गए, जब वह घर पर नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू हुई। पुलिस को भी सूचित किया गया और सोशल मीडिया में भी मैसेज डाले गए।
इसके बाद कुछ घंटे पश्चात मीरापुर पुलिस ने उन्हें एक बस से बरामद कर लिया। मीरापुर के थाना प्रभारी बीएस वर्मा ने उनके साथ अपनी सेल्फी खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में डाली और बताया कि डॉक्टर सुरेंद्र सिंह सकुशल मिल गए हैं, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
सांसद हरेंद्र मलिक, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत डाक्टर संजीव बालियान के सभी शुभचिंतकों ने उन्हें फोन कर उनके पिता की गुमशुदगी पर जानकारी ली और जब सूचना आई कि डॉक्टर सुरेंद्र सिंह सकुशल मिल गए हैं, तो सभी ने राहत की सांस ली।