मेरठ। मेरठ के रोहटा रोड के पास गांव लखवाया के सामने ईट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रैक्टर का पिछला पहिया युवक आलम के दोनों पैर के ऊपर से उतर गया।
घटना आज मंगलवार को सुबह की है। रोहटा रोड पर बाइक सवार दो युवक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिसमें पूठखास निवासी युवक आलम की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी मासूम घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।