Saturday, April 26, 2025

गाजियाबाद में ग्राम प्रधान पूनम और उसके पति की गैंगस्टर जोड़ी का कारनामा जान हो जाएंगे हैरान, गिरफ्तार

गाजियाबाद। नहाली गांव की प्रधान पूनम रानी के खूब चर्चे हो रहे हैं। 32 वर्षीय पूनम रानी ने गैर धर्म के कामिल खां से शादी कर पहले ही सनसनी फैला दी थी, रही बची कसर दोनों के कारनामों ने पूरी कर दी। गैंगस्टर जोड़ी और इनके गैंग की नजर खाली पड़े प्लॉटों पर रहती है।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

 

[irp cats=”24”]

पुलिस का कहना है कि प्लॉट पर कब्जा कर उसके कागज तैयार कराने और फिर मोटे पैसों में भुनाने के मामले में य‌ह गैंग एक्सपर्ट है। हर अपराध में पूरा साथ देती है पूनम रानी पूनम रानी अपने पति कामिल खां के हर अपराध में पूरा साथ देती है। दबंगी ऐसी कि बड़े- बड़ों की हवा खराब कर दे, लेकिन कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो, एक दिन पुलिस की गिरफ्त में जरूर आता है। तो नहाली गांव की प्रधान पूनम रानी और पति कामिल खां का भी वही हश्र हुआ। पुलिस ने दंपति के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की और गिरफ्तार कर लिया।

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

 

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि भोजपुर थाना पुलिस ने गांव नहाली की ग्राम प्रधान पूनम रानी और उसके शातिर पति कामिल खां पुत्र उम्मेद पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों को को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी के मुताबिक कामिल खां एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न आरोपों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कामिल की पत्नी व मौजूदा ग्राम प्रधान पूनम रानी भी अपराध करने में पति का पूरा साथ देती है।

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के मुताबिक पति- पत्नी मिलकर खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जा कर लेते हैं और फिर या तो उन्हें छोड़ने की एवज में मोटी रकम वसूल लेते हैं या फिर गैर कानूनी तरीके से कागज तैयार कराकर बेच देते हैं। इस काम को अंजाम देने के लिए पति-पत्नी ने पूरा गैंग बनाया हुआ है। पति-पत्नी अपने अन्य साथियों के साथ कूटरचित कागजों के आधार पर कब्जा कर प्लॉट बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। 40 वर्षीय कामिल के खिलाफ 12 और 32 वर्षीय पूनम रानी के खिलाफ भोजपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय