शामली। शहर के एक मोहल्ले से दो सगी बहनें संदिग्ध हालात में लापता हो गई। एक बहन कक्षा 11 में और दूसरी कक्षा नौ में पढ़ती है। दोनों बहनें पड़ोस में सहेली के घर जाने की बात कहकर गई थी। परिजनों ने दोनों के लापता होने की सूचना दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरोें की फुटेज खंगाली।
पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया उसकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 11 में व दूसरी 14 वषीय पुत्री कक्षा नौ में पढ़ती है। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे दोनों पुत्री घर ये यह कहकर गई कि उनके पेपर चल रहे हैं और वे पड़ोस की सहेली के पास परीक्षा की तैयारी के लिए प्रश्नों पर निशान लगवाने जा रही हैं। जब उसकी दोनों पुत्री काफी देर तक वापस नहीं आई तो वे सहेली के घर गए तो वहां जाकर पता चला कि दोनों बहनें उनके यहां नहीं पहुंची।
इसके बाद दोनों की अपनी जान पहचान, रिश्तेदारियों व उसकी सहेलियों के यहां जानकारी की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। दोनों बहने घर से बिना सिम का मोबाइल फोन अपने साथ ले गई है। पुलिस का कहना है कि छात्राओं के लापता होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छात्राओं की तलाश की जा रही है।