सिसौली ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए देर से उठाया हुआ कदम बताया।
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की चौधरी चरण सिंह ने भारत में किसान एवं मजदूर के जीवन स्तर को ऊपर उठने के लिए उल्लेखना कार्य किया था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि देश में राजनीतिकरण के कारण उन्हें भारत रत्न मिलने में इतने वर्ष लगे ।
चौधरी नरेश टिकैत ने पूर्व प्रधान मंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा का भी स्वागत करते हुए कहा कि में देश के किसानो को इसके लिए बधाई देता हूं और केंद्र सरकार को इस निर्णय के लिए धन्यवाद देता हूं।