Saturday, May 11, 2024

उत्तराखंड हिंसा के बाद कैराना में रहा अलर्ट, पुलिस ने किया पैदल मार्च

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
कैराना। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना के बाद कैराना में भी पुलिस-प्रशासन चौकन्ना नजर आया। सीओ व कोतवाल ने पुलिस तथा पीएसी बल के साथ में नगर में पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगो से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
शुक्रवार को हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना के बाद से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मद्देनजर कैराना में भी पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सजग दिखाई दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने पुलिस तथा पीएसी बल के साथ में कस्बे में पैदल मार्च किया।
पैदल मार्च कोतवाली गेट से शुरू होकर, कांधला तिराहा, तीतरवाड़ा चुंगी, रामड़ा रोड, खुरगान रोड आदि के अलावा कस्बे के कई मोहल्लों से होकर गुजरा। इस दौरान सीओ व कोतवाल ने लोगो से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने का आह्वान किया है। साथ ही, माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय