खतौली। त्यौहारी सीजऩ में कानून और शांति व्यवस्था को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने नगर व देहात क्षेत्र के पैट्रोल पम्प स्वामियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पैट्रोल पंप के मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में किसी को भी पैट्रोल बोतल, कैन अथवा ऐसे किसी भी बर्तन में ना दिया जाए, जिससे पैट्रोल के दुरूपयोग किये जाने की संभावना हो।
डीजल और पैट्रोल में किसी प्रकार की मिलावट किए जाने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अनाधिकृत भण्डारण व स्टॉक वैरिएशन न हो। स्टॉक व बिक्री सम्बन्धी रिकॉर्ड अपडेटेड रूप से रखा जाये। पैट्रोल पंप पर मुफ्त हवा, पेयजल सुविधा, स्वच्छ प्रसाधन सुविधा, अग्निशमन यंत्र तथा प्राथमिक उपचार किट का रख रखाव सुनिश्चित होना चाहिए।
उस दिनांक के मूल्य की सूचना सहज दृश्य, स्थान पर डिस्पेंसिंग यूनिट पर दर्ज रखेंगे। दिशा निर्देशों की अवहेलना पाए जानें पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मौजूद पैट्रोल पंप मालिकों दीपक बंसल, ठाकुर सुनील सठेडी, सरदार वीरेंद्र सिंह मान आदि ने दिशा निर्देशों का पालन कराये का आश्वासन एसडीएम मोनालीसा जौहरी को दिया।