मेरठ। किसान सेवा सहकारी समिति कैली पर खाद नहीं मिलने पर किसानों ने हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि डीएपी और एनपीके की किल्लत कैली किसान सहकारी समिति पर बनी हुई है। सूचना पर सांसद अरुण गोविल ने मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने मंडलायुक्त से बात कर खाद की सप्लाई भिजवाई। मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने पहुंचकर किसानों से वार्ता कर उनको संतुष्ट किया।
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.ने कस्बे में रासायनिक उर्वरक की किल्लत को लेकर निरीक्षण किया था। इसके बाद कैली सहकारी समिति पर 150 बोरे डीएपी के भेजे गए थे जो कि समिति पर पंजीकृत किसानों के लिए कम था। इसे लेकर सुबह से सहकारी समिति पर किसानों की भीड़ लगी रही। सहकारी समिति में पहुंचे कैली, कूड़ी, कबट्टा, धीर खेड़ा सहित कई गांव के किसानों ने समिति में जमकर हंगामा किया।
हंगामे की सूचना मिलने के बाद भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र त्यागी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र त्यागी ने सांसद प्रतिनिधि रोबिन गुर्जर मौके पर पहुंचे। रोबिन गुर्जर ने सांसद से किसानों की बातचीत कराई। समस्या को लेकर सांसद ने मंडल आयुक्त से बात कर तुरंत किसानों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंडल आयुक्त के आदेश पर 350 बोरे एनपीके कैली समिति पर भेजे गए। किसानों ने सांसद का आभार व्यक्त किया।