सहारनपुर। सहारनपुर जिले के कस्बा नकुड़ में कोई काम-धंधा नहीं होने से डिप्रेशन में चल रहे मोहल्ला जोगियान निवासी इबने अली ने मामूली कहासुनी में आवेश में आकर अपनी पत्नी 42 वर्षीय शहनाज की लोहे के तवे से सिर पर लगातार प्रहार कर जान ले ली। पड़ोसियों ने भागते वक्त इबने अली को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्यारोपी इबने अली ने पुलिस को बताया कि वह पिछले काफी दिनों से बेरोजगारी की हालत में था और उसका आए दिन पत्नी शहनाज से छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता था। घटना के दौरान क्षणिक आवेश में आकर उसने रोटी बनाने वाले लोहे के तवे से पत्नी के सिर पर लगातार प्रहार करके उसे लहुलूहान कर दिया। शहनाज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी बेटी 13 वर्षीय सोनम और 12 वर्षीय आलिया मां पर क्रूर प्रहार होते देखकर चिल्लाती रही।
इबने अली ने बेटियों को भी चुप रहने के लिए धमकाया। बेटियों की शोर की आवाज सुनकर मदद को पहुंचे जमीर अहमद पर भी इबने अली ने हमलाकर घायल कर दिया। लेकिन हिम्मत दिखाकर दूसरे पड़ोसियों ने उसको दबोच लिया। उनकी शादी को 20 साल हुए थे। मृतक महिला हरियाणा के कुरूक्षेत्र के ज्योतिसर की रहने वाली थी। उनके तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।
पुलिस निरीक्षक नकुड़ अविनाश गौतम और सीओ एसएन वैभव पांडे फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तवा भी बरामद कर लिया है। पड़ोसियों के मुताबिक हत्यारोपी पहले नशे का आदी भी रहा है और पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। कोई काम धंधा नहीं होने से भी वह डिप्रेशन में था। दोनों बेटियों का मां की मौत हो जाने से रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इबने अली को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।