मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा अवैध पटाखों सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त अरुण कुमार जैन पुत्र वसन्त लाल निवासी 19 भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ उम्र 50 वर्ष को मदर डेयरी से 10-20 कदम आगे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी,माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्द थाना पर मु0अ0सं0 409/2024 धारा 9B(1)(B) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया। आरोपी से दो कट्टे पटाखे सील सर्वे मुहर मय दो कट्टे में GROUND CHAKKER DELUXE के 10 बन्डल जिसके एक बन्डल में पांच पैकेट नीले रंग के हैं। इसके अलावा GROUND CHAKKER BIJ के आठ बन्डल जिसके एक बन्डल में 04 पैकेट पीले रंग के हैं। MALATHY FLOWER POTS SPEICIAL के 18 बन्डल जिसके प्रत्येक बन्डल में 05 पैकेट सील किए गए हैं।