Thursday, May 15, 2025

नोएडा में 26 दरोगाओं का तबादला, 15 चौकियीन के प्रभारी भी बदले गए

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन में 15  चौकी प्रभारियों सहित 26  दरोगाओं का तबादला इधर से उधर हुआ है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक मेहर चंद को थाना फेस-2, दरोगा भूरी सिंह को प्रभारी  चौकी पंचशील, गोपाल अवस्थी को थाना फेस-2, विपिन कुमार को  चौकी प्रभारी ककराला, देवेंद्र सिंह मलिक को थाना सेक्टर-63, रमेशचंद्र को प्रभारी  चौकी छीजारसी, अलका  चौधरी को प्रभारी  चौकी सी-ब्लॉक सेक्टर- 63 बनाया गया है।

रामचंद्र सिंह को थाना सेक्टर-63, कुलदीप कुमार को प्रभारी  चौकी बहलोलपुर, राहुल कुमार को थाना सेक्टर-63, नीरज कुमार को प्रभारी  चौकी एच-ब्लॉक सेक्टर-63, धर्मवीर सिंह को थाना फेस-2, उपेंद्र कुमार को प्रभारी  चौकी औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर, छविराम को थाना बादलपुर, अभिनंदन राजपुत को प्रभारी  चौकी डी पार्क ईकोटेक-3, हरेंद्र कुमार को थाना सेक्टर-142 नियुक्त किया गया है।

सुशील कुमार को प्रभारी  चौकी सेक्टर-144, विनय बहादुर को प्रभारी  चौकी एस सिटी एमनादाबाद, अरुण बालियान को थाना बादलपुर, राहुल कुमार को प्रभारी  चौकी एक्सप्रेसवे गेझा, नीरज शर्मा को थाना सूरजपुर, अशपाल सिंह को प्रभारी  चौकी कचहरी सूरजपुर, राहुल वर्मा को थाना फेस-3, जितेंद्र कुमार को प्रभारी  चौकी कचहरी थाना फेस-2, प्रसून कुमार को प्रभारी  चौकी दुजाना बादलपुर तथा नवजीत सिंह को प्रभारी  चौकी सेक्टर-3 के पद पर नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय