पप्पू यादव ने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सलमान खान का समर्थन करते हुए एक चैलेंजिंग मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने खुलकर सलमान के पक्ष में अपनी बात रखी थी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों द्वारा उन्हें धमकी मिलने के बाद उनका रुख बदल गया है।
अब उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे इस विवाद में शामिल नहीं होना चाहते और खुद को सलमान खान व लॉरेंस बिश्नोई के बीच के किसी भी मामले से दूर रखना चाहते हैं।
मुझे डर कर जीने की आदत नहीं- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने आगे कहा कि ‘जब भारत का संविधान कमजोर पड़ने लगता है मैं तभी बोलता हूं। कुछ लोग सोचते हैं कि पप्पू यादव डर गया है। लेकिन मैं अब तक जिस तरह की जिंदगी जीते हुए आया हूं उसमें डर की जगह ही नहीं है। वैसे भी हमको डर कर जीने वाली आदत ही नहीं है। अच्छा एक बार मान लीजिए कि पप्पू यादव डर ही गए तो आप लोगों को इस बात की खुशी क्यों है? इसमें आपलोगों को आनंद क्यों आ रहा है।’
फेसबुक लाइव पर आकर पप्पू ने कुछ और कहा
पप्पू यादव ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, ‘मैं कई बार कह चुका हूं लॉरेंस हो या कोई भी हो, इसमें हिन्दू मुस्लिम का कुछ लेने देना नहीं है। आप मारना चाहते हैं या नहीं मारना चाहते या आप जिसको-जिसको मारें, मारिए, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है। मेरा किसी से कोई लेना-देना नहीं है। सलमान खान को बचाना है या नहीं, ये तो सरकार की जिम्मेदारी है। मेरी सुरक्षा की चिंता आप लोग मत कीजिए।’