श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को संडे मार्केट स्थित टीआरसी के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया जिसमें कई लोग घायल हो गये।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हमले में 12 से अधिक नागरिक घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
गौरतलब है कि शनिवार को श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने और आतंकियों की तलाशी के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।