Saturday, April 19, 2025

शुकतीर्थ में विकास के दावे धड़ाम, हनुमंतधाम के आसपास सड़कों पर जलभराव से नागरिक परेशान

मोरना। प्राचीन व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में पूर्ण स्वच्छता के दावे धड़ाम दिखाई पड़ते हैं। मुख्य मार्गो पर हो रहे जल भराव ने तीर्थ नगरी में विकास के दावों की पोल खोल दी है। नागरिकों ने तीर्थ नगरी में जलभराव की समस्या को दूर करने की मांग प्रशासन से की है।

प्रसिद्ध तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में प्रतिदिन दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु  मंदिरों के दर्शन करने व मोक्ष दायिनी पवित्र गंगा में स्नान कर धर्म लाभ लेने आते हैं। इसी कारण तीर्थ नगरी में स्वच्छता महत्वपूर्ण है, किन्तु स्वच्छता व साफ-सफाई को लेकर प्रशासन जरा भी गंभीर नहीं है। तीर्थ नगरी मे अनेक स्थानों पर हो रहे जल भराव से नागरिक हलकान हैं।

तीर्थ नगरी के प्रसिद्ध हनुमंतधाम के पास हो रहे भारी जलभराव से नागरिक हलकान हैं। कॉलोनी निवासी पप्पू, सुभाष, शिमला, दुलारी, कलवा, पारो, डिम्पल, राजबाला, रेखा,गीता आदि ने बताया कि गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से बस्ती का पानी सड़क पर फैल गया है। गंदे पानी से आ रही दुर्गंध के कारण  नागरिक परेशान हैं।

गंदे पानी का नाला बन चुकी सड़क पर भरे पानी में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने व गंभीर बीमारी के फैलने की आशंका बनी हुई है। एक सप्ताह बाद गंगा स्नान मेले के दौरान इसी मार्ग से हज़ारो श्रद्धालू गुजरेगे। नागरिको ने बताया की बार बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नागरिको ने उच्चधिकारियों से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव के दौरान तहव्वुर राणा को फांसी पर लटकाएगी सरकार - संजय राउत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय