जयपुर। जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में रविवार शाम दिलजीत दोसांझ के फेमस ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के तहत एक शानदार लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित हुआ। देशभर से हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक समय से पहले ही वहां मौजूद थे। रंग-बिरंगी रोशनी और पंजाबी गानों की धुन ने गुलाबी शहर को एक नया रंग दिया। कार्यक्रम में युवाओं के बीच भारी उत्साह देखा गया, जो दिलजीत के गानों पर जमकर थिरके और हर पल को अपने कैमरों में कैद करते रहे।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
सफेद पगड़ी और पारंपरिक पंजाबी लुक में मंच पर पहुंचे दिलजीत दोसांझ की एंट्री का लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया। उनकी एक झलक को कैमरे में कैद करने के लिए दर्शकों ने करीब दस मिनट तक मोबाइल का कैमरा ऑन रखा। दिलजीत के आते ही ऑडियंस में जोश की लहर दौड़ गई और उनके पंजाबी गानों पर लोग झूम उठे। दर्शकों ने न सिर्फ उनके साथ डांस किया बल्कि गानों को गाकर दिलजीत के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने एक वीडियो के जरिये जिंदगी के बारे में अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने कहा कि “जिंदगी एक सपना है, जिसे हर रोज जीना चाहिए,” और साथ ही जिंदगी की असली कीमत को समझने की बात कही। उनकी ये बातें दर्शकों के दिलों को छू गईं और माहौल में भावुकता का रंग भर दिया।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
जयपुर की भीड़ और उत्साह को देखकर दिलजीत का जोश भी बढ़ गया। ऑडियंस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “दाल बाटी चूरमा साढ़ा दिलजीत सूरमा,” जिससे जयपुर के दर्शक खुश हो गए और तालियों से उनका स्वागत किया। इंटरवल के बाद दिलजीत ने अपने लुक में बदलाव किया और हर पंजाबी गाने के साथ अलग-अलग थीम पर लाइट्स और बैकग्राउंड की व्यवस्था की गई, जिसने ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रंगीन लाइटों से जगमगाते मंच और दिलजीत दोसांझ की जिंदादिल परफॉर्मेंस ने इस शाम को जयपुर के लिए यादगार बना दिया।