नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले 9 लोगों ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव का पंचायतनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह को थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव बहलोलपुर में रहने वाले युवक रामपाल उम्र 28 वर्ष ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उसका कमरा अंदर से बंद है। घर के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था। उन्होंने बताया कि मृतक एक फैक्ट्री में काम करता था। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली पूनम कुमारी पुत्री भोला प्रसाद उम्र 29 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह मूल रूप से जनपद चंपारण बिहार की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के ग्राम नगली बाजितपुर गांव में रहने वाले विनय पुत्र बालकिशन उम्र 37 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में रहने वाले अमरपाल पुत्र चरण सिंह उम्र 32 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले पवन शर्मा पुत्र प्रेमचंद शर्मा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
उन्होंने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाले कृष्ण सिंह उम्र 42 वर्ष छत से कूद गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले रौनक उम्र 35 वर्ष तथा थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाली सुनीता उम्र 30 वर्ष की छत से गिरकर मौत हो गई। उन्होंने बताया की आशंका है कि दोनों ने आत्महत्या किया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले अंशुमन गुप्ता 22 वर्ष ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि शौकत अली ने थाना सेक्टर-142 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-144 में रहता है।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी
पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी शाहीन उम्र 22 वर्ष के ऊपर इरफान पुत्र वकील निवासी जनपद करनाल हरियाणा इंस्टाग्राम के माध्यम से आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कमेंट करता था। उसकी बेटी इस बात से काफी परेशान थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इरफान की करतूत से परेशान होकर उसकी बेटी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आज सुबह को थाना पुलिस को सूचना मिली कि नगला चरण दास गांव में रहने वाले सुभाष चौहान उम्र 49 वर्ष पुत्र जयकारा चौहान अपने घर में मृत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी आस्था चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदि था। पुलिस को आशंका है कि मदिरा के ज्यादा सेवन के चलते उनकी मौत हुई है।