Thursday, April 24, 2025

सहारनपुर में एक व्यक्ति से जमीन दिलाने के नाम पर की गई 22 लाख रुपये की ठगी

सहारनपुर। एक व्यक्ति से जमीन दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में केस दर्ज किया गया है। न्यू नवीन नगर निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी अमित, शुभम निवासी न्यू लक्ष्मीपुरम, विकास चौधरी, रीनू निवासीगण गांव सांवलपुर नवादा ने उसके साथ ठगी की।

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

 

[irp cats=”24”]

आरोप लगाया कि जमीन दिलाने की बात कहकर उससे आरोपियों ने 22 लाख रुपये हड़प लिए। रुपयों का तकादा करने पर आरोपियों ने 13 मार्च 2024 को उसी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी। सुधीर कुमार का कहना है कि 27 मार्च को उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की।

 

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं

एसएसपी के निर्देश पर सीओ और विवेचना अधिकारी ने जांच की तो मामला फर्जी निकला। इसके पश्चात मामले में एफआर लगा दी गई। पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर कोतवाली सदर बाजार में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय