सहारनपुर (नानौता)। तिलफरा-भोजपुर मार्ग पर पुलिस व बाइक सवार तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे।
अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि नानौता थाना प्रभारी सचिन पूनिया के नेतृत्व में टीम तिलफरा-भोजपुर चेकपोस्ट के पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जो वहीं पर गिर गया।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
जिसकी पहचान शामली जिले के शीतलगढ़ी निवासी सुमित पुत्र राजबीर के रूप में हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर बाकी दोनों बदमाशों को भी पकड़ लिया। जिनकी पहचान मनीष पुत्र लोकेंद्र निवासी गांव जमालपुर थाना झिंझाना, सचिन पुत्र जगपाल निवासी गांव गोगवान थाना कैराना के रूप में हुई।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ सहारनपुर और आसपास के जिलों में वाहन चोरी, लूट, अवैध हथियार आदि के मामले दर्ज है। बदमाशों ने 25 अक्तूबर की रात उमाही राजपूत गांव निवासी एक कंपनी के कर्मचारी से बाइक लूटी थी। उनके साथ चौथा आरोपी भी था, जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस और लूटी गई बाइक भी बरामद हुई है।