Wednesday, November 6, 2024

उद्योग बंधु की बैठक में शहर में सड़कें खराब होने का मुद्दा उठा

मेरठ। मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कें खराब होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं नये प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में कुल 21 बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

बैठक में आईआईए द्वारा कुंडा गेट से बिग बाईट तक सडक में गड्डे, असमान सतह और अपर्याप्त जल निकासी की हालत से अवगत कराते हुये समस्या निस्तारण का अनुरोध किया गया, जिस पर नगर निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान का सर्वे करा लिया गया है, शीघ्र ही ऐस्टीमेट बनाकर आगे की कार्यवाही की जायेगी। आईआईए द्वारा अवगत कराया गया कि गगोल रोड पर इन्दिरापुरम कालोनी के बाहर नाले निर्माण का ऐस्टीमेट तैयार किया गया था परन्तु कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है, संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक हफ्ते में कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।

उद्यमी द्वारा बिरला एयरकॉन ओल्ड देहली चुंगी के सामने आरआरटीएस द्वारा रैपिड रेल हेतु अंडरग्राउंड पिलरो का निर्माण कार्य कराये जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा गया कि इसके कारण इकाई की बिल्डिंग में दरार आ रही है। इकाई स्वामी द्वारा इस कारण हो रही क्षति की क्षतिपूर्ति की मांग एवं इसके समाधान का अनुरोध किया गया जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि भवन का निरीक्षण कर लिया गया है आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

गगोल रोड स्थित सिम्पलैक्स इंजीनियर एंड ट्रेडर्स फैक्ट्री के सामने खराब नाले एवं जल भराव की स्थिति से अवगत कराते हुये नाला निर्माण की मांग की गई जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य एक माह में पूर्ण करा दिया जायेगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी, मेरठ जनपद के औद्योगिक एसोसिऐशन के पदाधिकारी एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय