Thursday, November 14, 2024

खतौली उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने किया बूथों का निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर। आज खतौली की एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की आधार तिथि के साथ निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आज इस अभियान का प्रथम विशेष दिवस है, जिसमें प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ) सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदाता सूची के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज और फॉर्म लेकर मौजूद रहेंगे।

मुज़फ्फरनगर रैली में योगी ने याद दिलाये जख्म, मदन भैया ने दिखाए नखरे, बालियान ,वीरपाल, कपिल की हुई उपेक्षा !

एसडीएम ने बताया कि इस अभियान में सभी बी.एल.ओ अपने-अपने बूथ के ईपी रेशियो, जेंडर रेशियो, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या आदि को आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। इसके तहत विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर कोई भी छूटा हुआ नागरिक अपने नाम को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फॉर्म 6 भर सकता है।

सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहे और जनता से फॉर्म 6, 6ए, 7, और 8 में आवेदन भरवाकर उन्हें तहसील कार्यालय में जमा करवाने की प्रक्रिया का पालन किया।  उप जिला अधिकारी (एसडीएम) मोनालिसा जौहरी ने कई बूथों का स्वयं निरीक्षण किया और बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी नागरिकों, विशेष रूप से नए मतदाताओं और छूटे हुए व्यक्तियों, के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय