Thursday, November 14, 2024

बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी,पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना बिजनौर की खलीफा कॉलोनी की है, जहां एक दंपति और उनके बेटे की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पेचकस से गोदकर इनकी निर्मम हत्या की और मौके से फरार हो गए। मृतकों में पति-पत्नी और उनका एक बेटा शामिल है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन मामले की जांच जोर-शोर से जारी है।

मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब

रविवार सुबह पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजे से झांककर देखा गया तो बरामदे में खून फैला हुआ था और तीनों के शव वहां पड़े हुए थे। मृतकों की पहचान भूरा, उनकी पत्नी और उनके बेटे के रूप में हुई है। भूरा के तीन अन्य बेटे हैं, जो अलग रहते हैं। शनिवार शाम को पड़ोसियों ने घर में तीनों को देखा था, उसके बाद यह हादसा हुआ।

भाजपा के ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर कांग्रेस का हमला, राहुल ने कहा-‘जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे पीएम’

घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर के एसपी अभिषेक झा और पुलिस अधिकारी संजीव बाजपेई फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस को शुरुआती जांच में संदेह है कि हत्या किसी परिचित ने ही की होगी, क्योंकि घर में किसी तरह की लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं।

‘स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा’, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज

मृतकों के घर के दोनों ओर खाली प्लॉट हैं, और घर की बाउंड्री दीवार छोटी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और हत्या को अंजाम देने के बाद छत से ही कूदकर भाग गए। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, इसलिए लूटपाट की संभावना नहीं लगती। पुलिस ने यह भी कहा कि हमलावरों ने पेचकस का इस्तेमाल कर हत्या की, जिससे साफ है कि वे जानबूझकर निर्दयता से इस वारदात को अंजाम देने आए थे।

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई की शादी से मच गया बवाल, बसपा ने प्रशांत गौत्तम समेत कई नेता पार्टी से निकाले

एसपी अभिषेक झा ने कहा कि पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन कई संभावित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है और घटनास्थल से कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय