Monday, March 31, 2025

फिरोजाबाद में पुलिस का पांच घंटे चला धरपकड़ अभियान, 89 अभियुक्त गिरफ्तार 

फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 89 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे।

‘स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा’, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 89 जिसमें 87 एनबीडब्ल्यू व 2 एसआर वारंटी वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमे थाना उत्तर ने 9, थाना दक्षिण ने 10, थाना रामगढ़ ने 2, थाना रसूलपुर ने 9, थाना टूण्डला ने 8, थाना रजावली ने 2, थाना नारखी ने 1, थाना पचोखरा ने 2, थाना नगला सिंघी ने 2, सिरसागंज ने 6, थाना नगला खंगर ने 1, थाना अराँव ने 2, थाना नसीरपुर ने 1, थाना शिकोहाबाद ने 7, थाना खैरगढ़ ने 2, थाना मक्खनपुर ने 5, थाना जसराना ने 10, थाना एका ने 1, थाना फरिहा ने 3, थाना लाइनपार ने 3, थाना मटसेना ने 1 व थाना बसई मौहम्मदपुर ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है।

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई की शादी से मच गया बवाल, बसपा ने प्रशांत गौत्तम समेत कई नेता पार्टी से निकाले

इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में 87 एनबीडब्लू वारंटियों तथा 2 एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 89 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब

पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय