Monday, December 23, 2024

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वैगनार कार ट्रक में जा घुसी,पांच लोगों की मौत,CM योगी ने जताया दुख

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार वैगनार कार, खराब पड़ी ट्रक में पीछे से आकर घुस गई। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मुज़फ्फरनगर में बिना मंजूरी खेत में लगा दिया था विद्युत टॉवर, नहीं दिया मुआवजा, डीएम हाईकोर्ट में तलब

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा नोएडा से परी चौक जाते समय एक्सप्रेसवे के सेक्टर 146 के पास हुआ। रविवार सुबह एक ट्रक सड़क पर खराब खड़ा था, जिसमें पीछे से एक तेज रफ्तार वैगनार कार जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोगों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत से घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बाकी चार लोगों को भी मृत घोषित कर दिया।

भाजपा के ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर कांग्रेस का हमला, राहुल ने कहा-‘जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे पीएम’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया और शोक व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

‘स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा’, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज

इससे पहले शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में भी एक बड़ा हादसा हुआ था। माइलस्टोन 49 के पास मथुरा से लखनऊ लौट रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। बस में सवार लोग एक मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे, और अधिकांश सवारियां परिजन और रिश्तेदार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के कई हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय