Saturday, May 17, 2025

नोएडा में साइबर ठगी: गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर बुजुर्ग से 5.20 लाख की ठगी

नोएडा। नोएडा में एक बार फिर साइबर ठगों ने बुजुर्ग को निशाना बनाते हुए आईजीएल (IGL) कर्मचारी बनकर पांच लाख 20 हजार रुपये की बड़ी ठगी को अंजाम दिया। गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर ठगों ने पीड़ित से न सिर्फ बैंक खाते से पैसे निकलवाए, बल्कि क्रेडिट कार्ड से भी रकम ट्रांसफर करवा ली। थाना फेस-3 में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में दो जगह फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार

चिपियाना गांव निवासी 65 वर्षीय आनंद सिंह बिष्ट का ऑफिस ट्रांसपोर्ट नगर, सेक्टर-67 में है। 27 मार्च 2025 को जब वह ऑफिस में थे, तो उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताया और धमकी दी कि यदि बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो दो घंटे के अंदर उनका गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

कॉलर ने गैस कनेक्शन की बकाया रकम की सही जानकारी दी, जिससे आनंद को विश्वास हो गया कि कॉलर असली कंपनी कर्मचारी है। कॉलर ने भुगतान के लिए व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही आनंद का मोबाइल फोन हैक हो गया।

मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में दो जगह फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार

फोन हैक होते ही ठगों ने आनंद के खाते से 3.44 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। यही नहीं, आनंद के क्रेडिट कार्ड से भी 1.76 लाख रुपये निकाल लिए गए। साथ ही, उनके मोबाइल पर कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट कर दी गई, जिससे उन्हें किसी और की कॉल नहीं मिल सकी और शक की कोई गुंजाइश भी नहीं रही।

फोन में गड़बड़ी और रकम कटने की जानकारी मिलने के बाद आनंद ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई। थाना फेस-3 पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और उन खातों की जांच शुरू कर दी है, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय