मुंबई। मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद व मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि वह महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह अपनी धर्म संस्कृति से जुड़ें। क्योंकि, अपनी धर्म संस्कृति से जुड़ने में कोई शर्म की बात नहीं है। कंगना रनौत रविवार को जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की राम कथा में पहुंची थीं। यहां उन्होंने राम कथा सुनी।
योगी ने राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति से की मुलाकात, दिया महाकुम्भ का निमंत्रण
उन्होंने कहा कि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने जिस तरह से राम कथा सुनाई, मेरे साथ सभी भक्त भाव-विभोर हो गए। वह लोगों के धार्मिक कर्तव्य को राष्ट्रीय कर्तव्य से जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामभद्राचार्य जी से मेरी पहली मुलाकात अयोध्या में राम जन्मभूमि पर हुई थी। वो उस वक्त एक यज्ञ कर रहे थे। मेरा मानना है कि जो इस मातृभूमि का नहीं हो सकता, वह किसी का नहीं हो सकता है।
सपा का प्रतिनिधिमंडल आज जायेगा सम्भल, माता प्रसाद, हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, रुचिवीरा रहेंगे शामिल
‘महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि बिल्कुल सही बात है। देखिए हमने इतिहास में कई बार देखा है कि चाहे वह अंग्रेजों का समय हो या अलग-अलग राजनीतिक दलों का दौर, हमें विभाजित करने की कोशिशें हुई हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को एकजुट करने का कार्य कर रहे हैं। महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से लोग आएंगे।
मैं भी वहां जाने के लिए उत्सुक हूं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का हिंदुत्व की ओर हो रहे झुकाव पर भाजपा सांसद ने कहा कि हम सभी को अपनी संस्कृति से जुड़ने में गर्व महसूस करना चाहिए। सनातन धर्म से जुड़ने में किसी को संकोच नहीं होना चाहिए। हम सभी ने अपनी शिक्षा और जीवन के दौरान कहीं न कहीं भटकाव महसूस किया। लेकिन स्वामी विवेकानंद, सद्गुरु और स्वामी रामभद्राचार्य जैसे महापुरुषों ने हमें हमारी संस्कृति से जोड़ा। मैं युवाओं से यही कहना चाहती हूं कि अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए।