नोएडा। अयान, देवांक और संदीप जैसे रेडरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पटना पाइरेट्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 55वें मैच में बंगाल वारियर्स को 52-31 के स्कोर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। बंगाल को 9 मैचों में चौथी हार मिली।
10 मैचों में छठी जीत हासिल करने वाली पटना के लिए देवांक ने 15, अयान ने 11 और संदीप ने 8 अंक लिए। डिफेंस से दीपक ने हाई-5 लगाया। दूसरी ओर, बंगाल के लिए नितिन ने 11 अंक लिए जबकि सुशील ने चार अंक बनाए। हेमराज ने दो सुपर टैकल के साथ प्रभावित किया लेकिन मनिंदर (2) ने निराश किया।
बहरहाल, पटना ने अच्छी शुरुआत कर 10 मिनट में 9-5 की लीड ले ली थी। एक समय उसने 6-1 की लीड बना ली थी और फिर अयान ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ बंगाल को आलआउट की ओर धकेला। इस दौरान उसने दो बार मनिंदर को लपका। हेम राज ने हालांकि दो के डिफेंस में अयान का शिकार कर बंगाल को दो अंक दिलाए और फिर नितिन ने आलआउट टाल दिया।
बंगाल के लिए सुपर टैकल अभी भी आन था। संदीप गए और मयूर से गलती कराकर लौटे। अगली रेड पर नितिन ने बोनस लिया और फिर हेमराज ने देवांक को सुपर टैकल कर स्कोर 8-10 कर दिया। मनिंदर रिवाइव हो गए थे। इस बीच संदीप ने दो अंक की रेड के साथ बंगाल को आलआउट के मुहाने पर ला दिया और फिर इसे अंजाम देकर 15-9 की लीड ले ली।
आलइन के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और फिर वैभव ने संदीप का शिकार कर स्कोर 11-16 कर दिया। इसके बाद पटना ने लगातार दो अंक लेकर 18-11 की लीड ली औऱ फिर देवांक ने सुपर रेड के साथ स्कोर 21-11 कर दिया। मनिंदर ने 18वें मिनट में खाता खोला।
फिर पटना के डिफेंस ने सुशील को लपक बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। हाफटाइम से ठीक पहले अयान ने मनिंदर को आउट कर स्कोर 24-12 कर दिया। हाफटाइम के बाद नितिन ने बंगाल को अहम रिवाइवल दिलाया। अयान के खिलाफ वैभव ने गलती की लेकिन नितिन ने सुपर रेड के साथ बंगाल को फिर आलआउट से बचा लिया।
संदीप ने हालांकि मल्टी प्वाइंट रेड के साथ बंगाल को दूसरी बार आलआउट कर दिया। पटना अब 32-19 से आगे थे। बंगाल ने बीते पांच मिनट में 8 के मुकाबले 11 अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। हालांकि पटना ने 16-17 का अंतर लगातार बरकरार रखा था। इस बीच श्रेयष ने बंगाल के लिए तीसरे सुपर टैकल को अंजाम दिया।
बंगाल की टीम यहीं नहीं रुकी और चौथे सुपर टैकल के साथ 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 25-38 कर दिया। पटना के लिए देवांक और बंगाल के लिए नितिन सुपर-10 पूरा कर चुके थे। ब्रेक के बाद बंगाल ने 1 के मुकाबले तीन अंक लेकर फासला 11 का कर दिया। इसके बाद पटना के डिफेंस ने मनिंदर का शिकार कर लिया।
इस बीच अयान ने नितेश को बाहर कर बंगाल को फिर से सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। इसी बीच दीपक ने हाई-5 पूरा किया। अयान ने अगली रेड पर बंगाल को आलआउट कर 46-28 की लीड के साथ अपनी जीत पक्की कर ली। अयान ने इसी के साथ अपना सुपर-10 पूरा किया|