Sunday, November 17, 2024

गाजियाबाद में फर्जी सब इंस्पेक्टर ने व्यापारी से मंगवाई दो एलईडी, रिपोर्ट दर्ज

गाजियाबाद। फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर व्यापारी से दो एलईडी टीवी मंगवाने और रुपये नहीं देने के मामले में अंकुर विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। ठग ने कारोबारी को कॉल कर खुद को पुलिस वाला बताया, ट्रॉनिका सिटी में दो एलईडी मंगवाईं और रुपये लेने के लिए ट्रॉनिका सिटी थाने में बुलाया। थाने पहुंचकर पीड़ित को ठगी का पता चला।

 

 

मुज़फ्फरनगर नगरपालिका में खरीदी जा रही एलईडी लाइटों का सैंपल फेल, BJP सभासद ने की थी शिकायत

धीरज सिंह निवासी सादतपुर एक्सटेंशन करावलनगर दिल्ली ने बताया कि उनके पारस इलेक्टि्रक हब एमएम रोड डीएलएफ अंकुर विहार स्थित शोरूम से और कथित फर्जी सब इंस्पेक्टर सतपाल ने दो एलईडी का ऑर्डर दिया गया। इनकी डिलीवरी ट्रॉनिका सिटी में करने के लिए कहा। आरोपी ने कहा कि वह ट्रॉनिका सिटी थाने पर हैं, उनका आदमी वहां खड़ा है, उसे एलईडी दे दो। कारोबारी ने फर्जी सब इंस्पेक्टर के बताए पते पर एलईडी भिजवा दीं।

 

 

ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश

 

कारोबारी ट्रॉनिका सिटी थाने पहुंचा और फर्जी सब इंस्पेक्टर के बारे में पूछने लगा। थाने पहुंचने पर पता लगा कि उस तरह का कोई सामान थाने से नहीं मंगाया गया। सतपाल नाम को कोई सब इंस्पेक्टर नहीं है। ठगी होने पर उन्होंने ट्रॉनिका सिटी थाने में शिकायत दी। मामला अंकुर विहार थाना क्षेत्र का आता है, तो पीड़ित को अंकुर विहार थाने भेजा गया। यहां पीड़ित ने शिकायत दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले नंदग्राम गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे ही लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नंदग्राम थाना पुलिस से जानकारी ली जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय