Monday, November 18, 2024

मीरापुर विधानसभा पहुंचे जयंत, ओवैसी, चन्द्रशेखर, अखिलेश को आज भी नहीं मिली मंजूरी

 


 

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में चुनाव प्रचार आज शाम को समाप्त हो जाएगा,ऐसे में चारों प्रमुख दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों का कार्यक्रम आयोजित था ।

 

मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत

जिन में तीन राष्ट्रीय अध्यक्ष आ चुके हैं और अपने कार्यक्रम कर रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज भी विमान उड़ने की मंजूरी नहीं मिल पाई, इसके बाद वह वाया देहरादून आ रहे हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

मीरापुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार अगले कुछ घंटे में बंद हो जाएगा, ऐसे में चारों प्रमुख दलों भाजपा रालोद,समाजवादी पार्टी, ऐ आई एम आई एम और आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों का कार्यक्रम मीरापुर विधानसभा में लगाया गया था, जिन में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, ऐ आई एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर मीरापुर विधानसभा में पहुंच चुके हैं और अपने कार्यक्रम में शामिल हैं।

 

किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए उर्वरक, योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज भी खराब मौसम का हवाला देकर विमान नहीं उड़ने दिया गया।

जयंत अपना रोड शो कर रहे हैं, ओवैसी ककरौली पहुंच चुके हैं, जबकि चंद्रशेखर रावण मीरापुर में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर रहे हैं।

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज भी लखनऊ से उड़ने नहीं दिया गया, खराब मौसम का हवाला देकर कुछ देर तक बार-बार समय बढ़ाया जाता रहा, इसके बाद उनकी मंजूरी निरस्त कर दी गई, इसके बाद अखिलेश यादव देहरादून की फ्लाइट से देहरादून पहुंच रहे हैं।

 

वहां से सड़क मार्ग से मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने आएंगे।

 

पार्टी सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव जितना समय बचेगा, रोड शो करेंगे और उसके बाद मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय